जयश्री बाजोरिया
जयश्री बाजोरिया दक्षिण एशिया की वरिष्ठ शोधकर्ता हैं. उन्होंने यौन हिंसा, जाति या धर्म आधारित भेदभाव, पुलिस सुधार, कार्यस्थल पर हिंसा और उत्पीड़न, अभिव्यक्ति और सभा करने की स्वतंत्रता, डिजिटल अधिकार सहित व्यापक मुद्दों पर शोध किया है और उनकी रिपोर्टें प्रकाशित हुई हैं.
उन्होंने पूर्व में न्यूयॉर्क स्थित काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस की वेबसाइट के उप-संपादक के रूप में काम किया है. बतौर उप-संपादक उन्हें अपने लेखन के लिए एक न्यूज़ एंड डाक्यूमेंट्री एमी और दो ओवरसीज प्रेस क्लब पुरस्कार मिले हैं. वह न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय मामलों में स्नातकोत्तर हैं.